Thursday 29/ 05/ 2025 

कोटद्वार के मालन पुल में आवाजाही शुरू विधायक ऋतु खंडूरी और मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल लोकार्पणपुलिस चेक पोस्ट कौड़िया का होगा नवीनीकरण/ कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शिलान्यासकोटद्वार में गढ़ कौथिक का 21 मई से होगा शुभारंभ/ समिति के अध्यक्ष अनिल रावत ने दी जानकारीकोटद्वार स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने बेस अस्पताल पहुंच क्षय रोग से पीड़ित लोगों का हाल जानाकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल बना इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट बलूनी कप विजेताकोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पद
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार के मालन पुल में आवाजाही शुरू विधायक ऋतु खंडूरी और मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

कोटद्वार में 2023 में आई आपादा में मालन पुल हुआ था क्षतिग्रस्त

कोटद्वार का क्षतिग्रस्त चर्चित मालन पुल एक बार फिर सुचारू/मुख्यमंत्री धामी और विधायक ऋतु खंडूरी ने किया वर्चुअल लोकार्पण 

कोटद्वार में भाबर इलाके की लाइफ लाइन माने जाने वाले मालन पुल का आज लोकार्पण हो गया, स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने मौके में मौजूद रह कर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल होकर मालन पुल को विधिवत रूप से जनता के नाम समर्पित कर दिया, आपको बता दें 2023 में कोटद्वार में आई आपदा में मालन पुल आपदाग्रस्त हो गया था, कोटद्वार शहर से भाबर को जोड़ने वाले इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से आम जनता काफी दिक्कतों का सामना कर रही थी,जिसमें शासन प्रशासन को भारी विरोध भी सहना पड़ा,हालांकि दो साल तकनीकी पहलुओं में काम करने के बाद पुल का पुननिर्माण कार्य जोरों में शुरू हुआ, और आज पुल फिर से जानता के नाम कर दिया गया, आज के लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बहुत से घोषणाएं करी ,उन्होंने कहा ये योजनाएं कोटद्वार के विकास में महत्वपूर्ण साबित होंगी, वहीं कोटद्वार विधायक और विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया,

यहां देखें 👉 अवैध खनन को लेकर क्या बोली स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण

मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई घोषणाएं इस प्रकार है

राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत कौड़िया– मोटाढांग मोटर मार्ग पर बी०ई०एल० के निकट सुखरौ नदी पर 300मी० स्पान डबल लेन सेतु का सुरक्षात्मक कार्य ।

राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में खोह नदी पर 100 मी० विस्तार के बहुपाटन आर ०सी०सी० गर्डर गाड़ीघाट असुरक्षित सेतु सुरक्षात्मक कार्य हेतु कर्टेनवाल तथा रिवर ट्रेनिंग का निर्माण कार्य ।

राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में 100 मी० स्पान गुलर सेतु का सुरक्षात्मक कार्य

राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में चिल्लरखाल–सिगड्ड़ी–कोटद्वार–पाखरों मोटर मार्ग के की०मी० 12 में स्थित 385मी० सुखरो सेतु के सुरक्षात्मक कार्य

मा० मुख्यमंत्री जी के घोषणा संख्या–332/2023 के ( राज्य योजना ) के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अंतर्गत चिल्लरखाल–सिगड्ड़ी–कोटद्वार–पाखरों मोटर मार्ग के की०मी० 1 से 12 में सुदृढ़ीकरण का कार्य

राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में चिल्लरखाल–सिगड्ड़ी–कोटद्वार–पाखरों मोटर मार्ग के की०मी० 08 में मोटाढांग के निकट मालन नदी पर 325मी० स्पान विस्तार के पूर्व निर्मित आर०सी०सी० वाॅयडेड स्लैब हेतु सुरक्षात्मक कार्य ।

राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में खोह नदी पर स्थित 90मी० स्पान ग्रस्टानगंज सेतु का सुरक्षात्मक कार्य ।

इस लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण, नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत,जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान, एसडीएम सोहन सैनी,अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल,जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेंद्र रावत,भाबर मंडल अध्यक्ष आशीष रावत समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए,

Check Also
Close

[gtranslate]