Thursday 29/ 05/ 2025 

कोटद्वार के मालन पुल में आवाजाही शुरू विधायक ऋतु खंडूरी और मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल लोकार्पणपुलिस चेक पोस्ट कौड़िया का होगा नवीनीकरण/ कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शिलान्यासकोटद्वार में गढ़ कौथिक का 21 मई से होगा शुभारंभ/ समिति के अध्यक्ष अनिल रावत ने दी जानकारीकोटद्वार स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने बेस अस्पताल पहुंच क्षय रोग से पीड़ित लोगों का हाल जानाकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल बना इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट बलूनी कप विजेताकोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पद
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़

कोटद्वार स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने बेस अस्पताल पहुंच क्षय रोग से पीड़ित लोगों का हाल जाना

खंडूरी परिवार की खुद की जय दुर्गा सामाजिक संस्था ने 10 क्षय पीड़ित लोगों को लिया है गोद

कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने क्षय रोग से पीड़ित 10 गोद लिए गए लोगों को 2 माह का राशन बांटा/ बोली जल्द होगा टीबी मुक्त भारत 

कोटद्वार: में चंद्र मोहन सिंह नेगी बेस सरकारी अस्पताल में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने क्षय रोग ( टीबी ) से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना साथ ही राशन वितरण कर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने लिए आमजन से अपील करी,

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में क्षय रोग से पीड़ित लोगों को 2 महीने का राशन वितरण कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली ।

उन्होंने बताया कि उनकी खुद की सामाजिक संस्था जय दुर्गा सामाजिक संस्था द्वारा कोटद्वार विधानसभा के 10 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है जिसमें उनकी देख रेख का जिम्मा विधानसभा अध्यक्ष ने खुद लिया है ।

विधान सभा अध्यक्ष/ कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि क्षय रोग से बचा जा सकता है हमे सफाई का ध्यान रखना चाहिए, अपने आसपास गंदगी नहीं होनी देनी है और स्वास्थ्य शरीर के लिए स्वच्छ भोजन पानी भी जरूरी है । अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पीड़ितों को क्षय रोग में काम आने वाली राशन जैसे अंडे, प्रोटीन और अन्य खाद्य पदार्थ वितरित करे,

आपको बता दें कोटद्वार हॉस्पिटल में पहुंचते ही कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने एक व्यक्ति को घायल अवस्था में देखा, उन्होंने अपना कार्य छोड़ पहले उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि वृद्ध अवस्था और गर्मी के कारण उन्हें चक्कर से आ रहे है , अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने तुरंत चिकित्सकों को उन्हें देखने को कहा।

Check Also
Close

[gtranslate]