Thursday 29/ 05/ 2025 

कोटद्वार के मालन पुल में आवाजाही शुरू विधायक ऋतु खंडूरी और मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल लोकार्पणपुलिस चेक पोस्ट कौड़िया का होगा नवीनीकरण/ कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शिलान्यासकोटद्वार में गढ़ कौथिक का 21 मई से होगा शुभारंभ/ समिति के अध्यक्ष अनिल रावत ने दी जानकारीकोटद्वार स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने बेस अस्पताल पहुंच क्षय रोग से पीड़ित लोगों का हाल जानाकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल बना इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट बलूनी कप विजेताकोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पद
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

पुलिस चेक पोस्ट कौड़िया का होगा नवीनीकरण/ कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शिलान्यास

पुलिस विभाग के पुराने भवनों और कार्यालयों की स्थिति है बहुत खराब

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कौड़िया पुलिस चेक पोस्ट पर बहुउद्देशीय भवन के जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकार्पण

कोटद्वार : में आज 20 मई 2025 को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने उत्तराखंड–उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित कौड़िया पुलिस चौकी के समीप बहुउद्देशीय भवन के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है, जहाँ अन्य राज्य से आने-जाने वाले पर्यटकों और वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। इसी कारण कौड़िया चेक पोस्ट का सुदृढ़ीकरण एवं सुदृश्य व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी, ताकि क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों, विशेष रूप से नशे के बढ़ते प्रचलन पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि, “पूर्व में चौकी निरीक्षण के दौरान मैंने पाया था कि वहां की भौतिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी और पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता था। इस स्थिति को देखते हुए चौकी के जीर्णोद्धार की आवश्यकता महसूस की गई। आज इस भवन के सुदृढ़ीकरण से तैनात पुलिस बल को आवश्यक सुविधा और संरक्षित वातावरण मिलेगा, जिससे वे और अधिक प्रभावी ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम होंगे।

उन्होंने विश्वास जताया कि चौकी की पुनर्स्थापना और मजबूत उपस्थिति के माध्यम से कोटद्वार क्षेत्र में अपराध, तस्करी, और नशे की रोकथाम को बल मिलेगा।

इस अवसर पर पुलिस अपर उपाधीक्षक चंद्रमोहन सिंह नेगी  (सीओ) कोटद्वार निहारिका सेमवाल, निरीक्षक रमेश तनवर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री विकासदीप मित्तल, श्री पंकज भाटिया, श्री सतीश गौड़, पार्षद श्रीमती नीरू बाला खंतवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Check Also
Close

[gtranslate]