कोटद्वार में नागेंद्र जोशी बने अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
राजीव पटवाल उपाध्यक्ष और सचिव रंजीत कौर बनी

बार एसोसिएशन कोटद्वार के अध्यक्ष पद में नागेंद्र जोशी विजयी/ राजीव बने उपाध्यक्ष
कोटद्वार में आज अधिवक्ता बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हो गए , सुबह 10 बजे से बार काउंसिल में रजिस्टर्ड सदस्यों ने अपने मतदान का उपयोग किया जिसके बाद श्याम 5 बजे तक विजयी लोगों के नामों की घोषणा कर दी गई, जिसमें अध्यक्ष पद में नागेंद्र जोशी को सर्वाधिक 107 मत हासिल करने पर विजेता घोषित कर दिया गया, वही उपाध्यक्ष पद में राजीव पटवाल,सचिव पद में रनजीत कौर, सह सचिव पद पर रोहित कपटीयाल को विजयी घोषित किया गया, कोषाध्यक्ष पद में सुधाकर बडोला को निर्विरोध चुना गया,