कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने भारी बारिश के चलते किया स्थलीय निरीक्षण, किसी भी होने वाले नुकसान के बचाव के लिए अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश
कोटद्वार में जलभराव की स्थिति बने रहने के कारण घरों में घुसता है बरसाती पानी/लोग रहते हैं परेशान

स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जारी किए सख्त दिशा निर्देश
कोटद्वार: आज शाम दिनांक 5 अगस्त 2025 को विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आज कोटद्वार के संवेदनशील इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही बिगड़ते मौसम को देखते हुए किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए,वहीं नगर निगम आयुक्त पी.एल शाह समेत निगम के अन्य अधिकारियों को गाड़ीघाट में झुला पुल स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में इकट्ठे किए गए कूड़े को किसी भी हाल में नजदीक बहती हुई ख़ौह नदी में गिरने से बचाने के विशेष निर्देश दिये गए हैं
यहां देखें वीडियो👉 उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने का मंजर
आपको बता दें कोटद्वार क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का जायज़ा लेने हेतु क्षेत्र की विधायक ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा इलाके की प्रमुख नदियों एवं जलधाराओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया,
निरीक्षण के पश्चात सभी संबंधित विभागों सिंचाई, लोक निर्माण, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, विद्युत, जल संस्थान, पुलिस आदि के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया,
सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे पूर्ण सतर्कता बरतें, राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैयार रहें और क्षेत्रवासियों को हर संभव सहायता समय पर उपलब्ध कराएं।
क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासनिक सहयोग प्राप्त करें।