समाज सेविका सुनीता कोटनाला की संस्था द्वारा निर्मित राखी पहनेंगे भारतीय सेना के जवान,संस्था से जुड़ी हैं सैनिक परिवार की कई महिलाएं
श्री बाला जी श्रम एवं निर्माण संस्था द्वारा निर्मित है सभी तिरंगा राखियां

भारतीय सेना के जवान पहनेंगे कोटद्वार की श्री बाला जी श्रम एवं निर्माण संस्था द्वारा निर्मित तिरंगा राखियां
कोटद्वार में आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को श्री बाला जी श्रम एवं निर्माण संस्था से जुड़ी मातृ शक्ति ने अपने स्वयं के हाथों से निर्मित राखियों को भारतीय सेना की जवानों के लिए तैयार कर लिया है संस्था की अध्यक्षा और समाज सेविका सुनीता कोटनाला ने ये जानकारी एक कार्यक्रम के दौरान दी, उन्होंने बताया बताया सभी महिलाएं सैनिक परिवार से जुड़ी हैं,कार्यक्रम का उद्घाटन कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने रिबन काट कर किया ,कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सभी महिलाएं शामिल हुई ,मौके में संस्था से जुड़ी एक महिला ने देश भक्ति से जुड़ा गीत गा कर सभी का मन मोहा, वहीं विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने भाई बहन के इस त्यौहार को सभी के लिए प्रेम में बांधने वाला त्यौहार बताया, संस्था द्वारा निर्मित राखियों को देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक भाइयों को पहनाना किसी भी बहन के लिए गर्व करने वाला पल बताया,मौके में कोटद्वार विधायक समेत मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला और संस्था से जुड़ी तमाम महिलाएं शामिल हुई,
आपको बता दें संस्था द्वारा निर्मित राखियों को संस्था की मातृशक्तियों द्वारा कौड़िया स्थित सैनिक परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान पहनाया जायेगा, कार्यक्रम में लैंसडाउन से गढ़वाल राइफल सेंटर के ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी का पहुंचना प्रस्तावित है,